Tuesday, December 23, 2008

चाँद तूने जीना ही सीखा

है मुस्कुराहट बिखेर रहा तू
गम को पेश कर रहा नहीं है ,
कुछ तो है छुपा मन में तेरे
मन को तू टटोल रहा नहीं है ।

चमक रहा इक-लौता है तू
फ़िर भी तुझे घमंड नहीं है ।
है सूना सा इस नभ में तू
फ़िर भी तू अकेला नहीं है ।
आबरु तेरी हो रही चका-चौंद
मन में तेरे तिमिर नहीं है ।

बस चांदनी इक हमराह है तेरी
संग आती संग जाती , संग रोत्ती-हस्ती है ,
तुमसे जग-मग तारों की मनडी
तुमसे रौशन निशा की बस्ती है ।
है शिकन गंभीर मगर
प्रभाविक तेरा तेज है
सजा तुमसे घूँघट रात का
अधीन तारों का सेज है ।

अदा युगों से है तेरी
हौसला सदियों पुराना है
नाम सदा से है तेरा
फ़िर क्यों बेनाम , बेगाना है ।

गम की बस्ती में तू है अकेला
अंधेर चट्टान पर कंकड़ उजेला
शीतलता की धारा थमी नहीं है
दिया सदा है , माँगा नहीं है
दाता तू , बस देना ही सीखा
तूने बस जीना ही सीखा ।

इस वीरानी तन्हाई को....

इस वीरानी तन्हाई को क्या कहते है
जिगर में जो गड़ जाती है,
चमक नजर की जो निचोड़ लेवे
खुशी दिल की सब झड़ जाती है ।

इस वीरानी तन्हाई को क्या कहते है
खीच लेती जो पल्को के ख़ाब तक को,
इस वीरानी तन्हाई को क्या कहते है
जो गला दे फूलों के शबाब तक को ।

निकाल अहसास सुख का ठण्ड भर देती
बुझा कर दिया दिल का तिमिर कर देती।
इस वीरानी तन्हाई को क्या कहते है
जब आहट का अहसास न हो
दूर तलक कोई पास न हो
इस वीरानी तन्हाई को क्या कहते है
जब मिट्टी में अपनी, साँस न हो ।

Monday, December 8, 2008

बूँद


बूँद -बूँद से भरता घड़ा
बूँद - बूँद से सागर ,
काले मेघा छा गए
बनकर धरती का घागर ।

आज़ाद होने की चाह में
छोड़ देती बादल का दामन ,
इसी को तो मनुष्य ने
नाम दिया है सावन ।
आकाश में नयन मटकाती फिरती
आँख मारती है यह नभ को ,
जैसे ही धरती पर गिरती ।

बूँद एक अवतार है
महिमा अपरम्पार है ,
जीवों को देती है यह जीवन ,
जीवन का श्रृंगार है।

बर्सात



बर्सात का मौसम आया है
खुशियाँ संग अपने लाया है
मोती - सी बूंदे गिरती छम - छम ,
जैसे कोई गीत गया है ।
छा जाते काले मेघ ये
धुल जाते सारे पेड़ ये ,
सबका चाहिता है ये मौसम
मानो इन्द्र का है खेल ये ।
पंछी भी गाते राग हैं
बुझती सब मन की आग है
कितना सुरीला है ये मौसम ,
सुबह भी लागे सांझ है ।

भाई बादल तू कहाँ से आता है
संग अपने बहारें लाता है
बरसो से प्यासी थी धरती ये ,
तू इसकी प्यास भुझाता है ।
तुझे न ज्ञात तू कहाँ जाएगा
पर जब प्यासी होगी ये धरती ,
तू अगले बरस लौट आयेगा ।

मेरे भइया



उंगली पकड़ कर चलाया था
गम में गले लगाया था ,
याद आपको करता हूँ भइया
आपने ही सब सिखाया था ।
समझ न थी मुझे तिन्के की भी
आपने सब समझाया था ।
दुविधा ने जब घेरा मुझे
राह नज़र न आई थी ,
हाथ पकडा आपने
आपने ही दिया जलाया था ।

बालक हूँ एक छोटा सा मैं
मेरे शिक्षक आप हो ,
मेरा जग हैं मेरे भइया
इस जग के दाता आ हो ।
मिटटी का था ढेर मैं
कुछ नही मुझको आता था ,
घडा जिसने बनाया मुझे
वः प्यारे कुम्हार आप हो ।

अब सहारे से मैं आपके
दरिया भी पार कर जाता हूँ ,
तरक्की और खुशी का मिले तोहफा
बस और मैं क्या चाहता हूँ ।
जल्द ही मिलना होगा आपसे
आशा का दीप जलाता हूँ ,
और एक कविता अपने कलम से
अर्पित आपको कर जाता हूँ ।

रात्रि




तारे टिम - टिमा रहे हैं
चांदनी छा गई ,
घोर सन्नाटे में ,
निंदिया आ गई ।
सन्नाटे को तोडा सर्द पवन ने ,
भूमि - आकाश का लगाव देखो ,
सोती धरती को ढक लिया गगन ने ।

चाँद बोला तारों से ,
"सुस्त न बनो चमको और ।"
बोल पड़ा बादल ,
"फुर्सत मिले तो इधर करो गौर ,
विचित्र है मनुष्य उजाले में ,
बनावट की तारीफ किए गए
अन्धकार के आते ही ,
सुन्दरता भूल चले गए ।
नहीं सोचा था ,
यह दिन भी आयेगा
सुन्दरता को हमारी,
कभी भुला दिया जाएगा ।"
तारे तो हो गए दंग
दुखी था चाँद
उन्ही के संग ।
सुनकर चाँदनी भी रो पड़ी ,
धरती पर सर्द ओस गिर पड़ी ।
रात ने भी न कुछ कहा ,
थी पड़ी जैसे टूटी छड़ी ।

प्राचीन कला - मनुष्य सम्बन्ध


धरती घूमती थी
परन्तु अब घुमाई जा रही है ।
जो माँ कभी लोरिया सुनती थी
गर्दन वही काटी जा रही है ।
यह निर्मल वायु कभी थकान दूर करती थी
अब मृत्यु का कारण बनाई जा रही है ।
मखमली मिटटी , जिसमे सनकर बच्चे बड़े होते ,
वही अज कदमो से कुचली जा रही है ।
विद्या जो कभी धर्म थी ,
वही तो खरीदी और बेचीं जा रही है ।

सूर्य समेट लेगा अपना तेज,
कर देगा सर्वनाश
अन्धकार को भेज ।
जिसे चंदा मामा कहता था बालक
उसे देख खौंफ से झुलस उठेगा ।
जिस रात्रि के घूँघट तले हर मन पिघलता था
उसी के तले अब मन घुट मरेगा ।
जननी होगी मनुष्य को कला प्राचीन,
तभी सूरज दानवीर बनेगा ,
चाँद मुस्कुराएगा
रात का घूँघट फ़िर से सजेगा ।
तभी मनुष्य ,
'मनुष्य' कहलाने युग्य बनेगा ।

मन



एक छोटा तिनका है वो
या तिनके से भी छोटा है वो
दिखाई किसी को दिया नहीं ,
काबू किसी ने किया नहीं
पकड़ सको तो पकडो प्यारे ,
ऐसा शातिर चोर है वो ।
निकल - निकल कर वो भाग जाता ,
बस में किसी के है नहीं आता ,
एक पल में धरती पर है ,
दूजे में बादल पर वो ।
फिरता हर दिशा में है ,
पक्षी प्यारा आजाद है वो ।
भला - बुरा दोनों है करता
राह भी दिखलाता वो,
रूठ कर शांत हो जाए अगर
जल्द ही मचल जाता वो ।
एक छोटा तिनका है वो
या तिनके से भी छोटा है वो ,
कुर्सी पर बिठाये हुए ,
आसमान की सैर करता वो ।

कबूतर






वो देखो बैठा छज्जे पर कबूतर ,
जाने क्या गा रहा है वः गुटर - गुटर ।
कुछ बात है अलग उसकी हस्ती में ,
झूम रहा अकेला ही वः मस्ती में ।
अभी चोंच से पर खुजलाता
कभी घूम कर अदा दिखलाता ,
उड़ने को तो बेचैन है प्यारा ,
पर किसी कारण उड़ नहीं पता ।
बार - बार मारता चोंच कट - कट ,
फ़िर उड़ने की आशा से ,
हिलाता अपने पर झट - पट ।

देखो आख़िर हुआ सफल वो ,
उड़ चला नीले अम्बर को ।
कुछ दूर तक तो दिया दिखाई ,
फ़िर याद कभी न उसकी आई ।
कुछ बात थी अलग उसकी हस्ती में ,
झूमता था अकेला ही वः मस्ती में ।

पईसा


काहे तकता तू भइया पईसे की बाड है ,
पईसा वफादार न कल था न आज है।

मंत्री राजा तो गए देश से छूट
समय की महिमा है , गई किस्मत फूट
अब तो यहाँ नोटों का साम्राज्य है ।

काहे तकता तू भईया पईसे की बाड है ,
पईसा वफादार न कल था न आज है ।

धर्म गया भाड़ में कर्म गया भाड़ में
आज के युग में ,
पईसा ही काम काज है ।

जिसके पास नहीं है
वः कूड़ा है वः कोढ़ी है ,
बड़े रहिसों के पास मोटर और कोठी है ।
धिक्कारा जाता जो आज के समाज में ,
यारों वही तो इंसानियत का ताज है ।

काहे तकता तू भइया पईसे की बाड है ,
पईसा वफादार न कल था न आज है ।

इंसान से बेहतर तो कुत्ता मेरे भाई ,
कोई लालच नहीं सो जाए बिन चटाई
पईसा ... पईसा जिसे कुत्ता भी है नहीं सुन्गता
वही तो बना इंसान का अनाज है ।

कौन माता पिता
कहाँ है ईश्वर ,
यहाँ तो अब दौलत का ही राज है।

काहे तकता तू भइया पईसे की बाड है ,
पईसा वफादार न कल था न आज है ।

कोई किसी के यहाँ आता नहीं काम ,
बिन परिश्रम के खाएं सब आम
कितना बिगडैल हमारा यह समाज है
आखरी पंक्ति पर आया मैं पंहुचा ,
निश्चय करो इस पर विचारना आज है ।

काहे तकता तू भइया पईसे की बाड है ,
पईसा वफादार न कल था आज है।