
काहे तकता तू भइया पईसे की बाड है ,
पईसा वफादार न कल था न आज है।
मंत्री राजा तो गए देश से छूट
समय की महिमा है , गई किस्मत फूट
अब तो यहाँ नोटों का साम्राज्य है ।
काहे तकता तू भईया पईसे की बाड है ,
पईसा वफादार न कल था न आज है ।
धर्म गया भाड़ में कर्म गया भाड़ में
आज के युग में ,
पईसा ही काम काज है ।
जिसके पास नहीं है
वः कूड़ा है वः कोढ़ी है ,
बड़े रहिसों के पास मोटर और कोठी है ।
धिक्कारा जाता जो आज के समाज में ,
यारों वही तो इंसानियत का ताज है ।
काहे तकता तू भइया पईसे की बाड है ,
पईसा वफादार न कल था न आज है ।
इंसान से बेहतर तो कुत्ता मेरे भाई ,
कोई लालच नहीं सो जाए बिन चटाई
पईसा ... पईसा जिसे कुत्ता भी है नहीं सुन्गता
वही तो बना इंसान का अनाज है ।
कौन माता पिता
कहाँ है ईश्वर ,
यहाँ तो अब दौलत का ही राज है।
काहे तकता तू भइया पईसे की बाड है ,
पईसा वफादार न कल था न आज है ।
कोई किसी के यहाँ आता नहीं काम ,
बिन परिश्रम के खाएं सब आम
कितना बिगडैल हमारा यह समाज है
आखरी पंक्ति पर आया मैं पंहुचा ,
निश्चय करो इस पर विचारना आज है ।
काहे तकता तू भइया पईसे की बाड है ,
पईसा वफादार न कल था आज है।
पईसा वफादार न कल था न आज है।
मंत्री राजा तो गए देश से छूट
समय की महिमा है , गई किस्मत फूट
अब तो यहाँ नोटों का साम्राज्य है ।
काहे तकता तू भईया पईसे की बाड है ,
पईसा वफादार न कल था न आज है ।
धर्म गया भाड़ में कर्म गया भाड़ में
आज के युग में ,
पईसा ही काम काज है ।
जिसके पास नहीं है
वः कूड़ा है वः कोढ़ी है ,
बड़े रहिसों के पास मोटर और कोठी है ।
धिक्कारा जाता जो आज के समाज में ,
यारों वही तो इंसानियत का ताज है ।
काहे तकता तू भइया पईसे की बाड है ,
पईसा वफादार न कल था न आज है ।
इंसान से बेहतर तो कुत्ता मेरे भाई ,
कोई लालच नहीं सो जाए बिन चटाई
पईसा ... पईसा जिसे कुत्ता भी है नहीं सुन्गता
वही तो बना इंसान का अनाज है ।
कौन माता पिता
कहाँ है ईश्वर ,
यहाँ तो अब दौलत का ही राज है।
काहे तकता तू भइया पईसे की बाड है ,
पईसा वफादार न कल था न आज है ।
कोई किसी के यहाँ आता नहीं काम ,
बिन परिश्रम के खाएं सब आम
कितना बिगडैल हमारा यह समाज है
आखरी पंक्ति पर आया मैं पंहुचा ,
निश्चय करो इस पर विचारना आज है ।
काहे तकता तू भइया पईसे की बाड है ,
पईसा वफादार न कल था आज है।
No comments:
Post a Comment